भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा की हुई बैठक 

संवाददाता अनुप्रास शांडिल की रिपोर्ट

साठी।  भारतीय जनता पार्टी के अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला अध्यक्ष रौनक हुसैन ने अपने पूरे टीम के साथ साठी मे अल्पसंख्यक मोर्चा के साथ बैठक किया तथा सरकार की उपलब्धियां गिनाई एवं कहा कि मोदी सरकार के किए गए कार्यों को डोर – टु – डोर जाकर आम जनता तक पहुंचना है तथा बैठक में अल्पसंख्यक मोर्चा के पूर्व जिला अध्यक्ष अब्दुल रहमान ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी देश की सबसे मजबूत पार्टी है एवं मोदी सरकार के किए गए कार्यों से सभी भारतीय संतुष्ट हैं वही संयोजक अनुज कुमार पाठक उर्फ छोटन पाठक में कहा कि 2024 में फिर से मोदी सरकार लाना है और देश को मजबूत करना है वहीं अल्पसंख्यक मोर्चा के मंडल अध्यक्ष अली असगर ने बताया कि मोदी सरकार देश के सबसे मजबूत सरकार है तथा विधानसभा विस्तारक सुदर्शन मिश्रा एवं अल्पसंख्यक मोर्चा के मीडिया प्रभारी मोइनुद्दीन आलम कहा की पार्टी के साथ मजबुति खडा रहना है और देश को मजबूत करना है मौके पर मिस्टर आलाम जिला उपाध्यक्ष खुर्शीद आलम शोएब अख़्तर अरमान आलाम सलमा खातुन बसरात हुसैन इरफान मिया नजमा खातुन आदि मौजुद रहे।

3 thoughts on “भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा की हुई बैठक 

  1. [url=https://fastpriligy.top/]priligy 60 mg[/url] Our analysis showed lack of jugular vein distension, higher systolic blood pressure and lower galectin 3 were associated with an increased odds of having BNP 30 decrease at day 1, while older age, lower systolic blood pressure, lower sodium, lower BNP and higher galectin 3 were associated an increased odds of having BNP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *