मैनाटांड़। प्रखंड क्षेत्र के मानपुर थाना के पचरुखा कालोनी गांव में शराब पीकर हंगामा एवं मारपीट कर रहे पिता और पुत्र को पुलिस ने गिरफ्तार किया। गिरफ्तार पिता कृष्णचंद्र विश्वास व पुत्र मिताई कुमार की मेडिकल जांच में शराब पीने की पुष्टि हुई है। थानाध्यक्ष अजय कुमार चौधरी ने बताया कि मामले में पुलिस अवर निरीक्षक नीतीश कुमार के प्रतिवेदन के आधार पर कांड दर्ज कर दोनों को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करने के लिए भेज दिया गया है। बताया जाता है कि दोनों शराब पीकर हंगामा और मारपीट कर रहे थे। इसकी शिकायत कृष्णचंद्र विश्वास की पत्नी ने ही पुलिस से की थी। पुलिस पहुंची और दोनों को गिरफ्तार कर ली। शराब पीने की पुष्टि होने के बाद महिला ने कांड दर्ज कराने से इन्कार कर दिया। इस लिए पुलिस स्वयं के प्रतिवेदन पर कांड दर्ज कर दोनों को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करने के लिए भेज दी है। बता दें कि सूबे में पूर्णशराबंदी के बावजूद शराब बेचने और पीने वाले काफी सक्रिय हैं। पुलिस टीम की ओर से लगातार शराब धंधेबाजों पर कार्रवाई चल रही है।