मैनाटांड़। प्रखंड क्षेत्र के भंगहा थाना पुलिस ने देसी चुलाई शराब के साथ एक कारोबारी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। भंगहा थानाध्यक्ष नवीन कुमार ने बताया कि भंगहा पुलिस शराब कारोबारी एवं तस्करों पर लगातार छापेमारी कर उनके मंसूबों को नाकाम कर रही है। थानाध्यक्ष ने बताया कि एसआई राकेश कुमार के द्वारा शेरवा के पास से पिराड़ी निवासी किशोर सहनी को 50 लीटर देसी चुलाई शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है। जिस पर मध्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम एवं अन्य धाराओं के अंतर्गत प्राथमिक की दर्ज करते हुए जेल भेज दिया गया है।