मैनाटांड़। प्रखंड क्षेत्र के इनरवा पंचायत में 15 सितंबर से 2 अक्टूबर तक स्वच्छता ही सेवा अभियान चलाया जा रहा है। स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत सार्वजनिक जगहो, धार्मिक स्थलों, विद्यालयों इत्यादि की साफ सफाई की जा रही है। वहीं रात्रि चौपाल के माध्यम से लोगों को स्वच्छता के विषय में जागरूक भी किया जा रहा है। इनरवा पंचायत के स्वच्छता पर्यवेक्षक सुनिल कुमार गिरि ने बताया कि खुले में शौच से मुक्ति को लेकर स्वच्छता कर्मियों की टीम बनाई गई है जो रात्रि में सड़क के किनारे एवं सार्वजनिक जगहों पर शौच करने वाले लोगों को भिसिल बजाकर जागरुक कर रहे हैं तथा घर में बने शौचालय के उपयोग पर बल दे रहे हैं। स्वच्छता पर्यवेक्षक ने बताया कि गांव के युवाओं को भी स्वच्छता में सहयोग करने के लिए जागरूक किया जा रहा है। इस अभियान से लोगों में काफी खुशी है लोगों का कहना है कि जो लोग सड़क किनारे गंदगी कर रहे थे इस अभियान से सड़के साफ सुथरी दिख रही हैं। स्वच्छता पर्यवेक्षक ने बताया कि सुबह में कर्मियों के द्वारा घर-घर से सुखा एवं गीला कचरा का उठाव किया जा रहा है उसके बाद स्वच्छता ही सेवा अभियान को सफल बनाया जा रहा है। स्वच्छता पर्यवेक्षक ने पंचायत वासियों से स्वच्छता के कार्यों में सहयोग करने की अपील की है।