मैनाटांड़। प्रखंड क्षेत्र के इनरवा पंचायत में लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के अंतर्गत ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन का कार्य किया जा रहा है। जिसको लेकर गुरुवार को पंचायत भवन नगरदेही के प्रांगण में स्वच्छता कर्मियों के साथ समीक्षात्मक बैठक की गई। बैठक की अध्यक्षता स्वच्छता पर्यवेक्षक सुनिल कुमार गिरि ने की। समीक्षात्मक बैठक में कर्मियों के द्वारा सुरक्षा किट उपलब्ध कराने एवं ई-रिक्शा की सुविधा उपलब्ध कराने इत्यादि पर विशेष बल दिया गया। वही सेवा शुल्क को लेकर कर्मियों ने बताया कि वार्ड के लोग झगड़ा करने के लिए उतारू है। स्वच्छता पर्यवेक्षक ने कचरा उठा, नाली सफाई, सड़क एवं गली की सफाई इत्यादि का जायजा लिया एवं कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
स्वच्छता पर्यवेक्षक ने बताया कि पूर्व से निर्धारित बैठक में वार्ड नंबर 4 के कर्मी पवन कुमार एवं उपचालक बृजेश राउत मौके से अनुपस्थित रहे। मौके पर भारत कुशवाहा महंगू पासवान, सलीम मियां, गुफरान मियां, सूरज राम, अमीद मियां, उमेश राउत, लाल बहादुर हजरा, राजेंद्र राउत, कारी राम, गामा राउत, संदेश राम इत्यादि उपस्थित रहे।