मैनाटांड़। प्रखंड क्षेत्र के इनरवा पंचायत के पंचायत भवन में गुरुवार को मुखिया रामदेव भगत की अध्यक्षता में सभी वार्ड सदस्यों, स्वच्छता कर्मियों के साथ बैठक किया गया। बैठक का मुख्य उद्देश्य 15 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलने वाले स्वच्छता ही सेवा अभियान को लेकर विस्तृत जानकारी दी गई। इनरवा पंचायत के पंचायत सचिव गोपेश कुमार ने बताया कि स्वच्छता कर्मियों का अलग-अलग ग्रुप बनाकर पंचायत में साफ सफाई अभियान को सफल बनाया जाएगा। वही स्वच्छता पर्यवेक्षक सुनिल कुमार गिरि ने बताया कि राज्य एवं जिला के निर्देश पर यह अभियान चलाया जाएगा। जिसमें वार्ड के लोगों, जीविका एवं स्कूल के बच्चों के सहयोग से स्वच्छता के प्रति जन जागरूकता लाई जाएगी। वही स्वच्छता पर्यवेक्षक ने बताया कि कैंप लगाकर स्वच्छता कर्मियों का जीवन बीमा एवं आयुष्मान कार्ड भी बनाया जाएगा। स्वच्छता कर्मियों का स्वास्थ्य जांच भी अब समय-समय पर किया जाएगा। बैठक में उपस्थित उप मुखिया आनंद मिश्र ने बताया कि हमारा योगदान स्वच्छता के नाम में हम सभी वार्ड सदस्यो एवं पंचायत के सभी नागरिक को बढ़-कर कर भाग लेना चाहिए। वही सेवा शुल्क भी समय से जमा करें ताकि स्वच्छता से संबंधित कार्य पंचायत में किया जा सके, जो काफी महत्वपूर्ण है। इसमें हम सभी की भागीदारी एवं जागरूकता अनिवार्य है। बैठक में सभी वार्ड सदस्य, स्वच्छता कर्मी एवं अन्य उपस्थित रहे।
For example, across all patients with grade 3 disease who were not administered chemotherapy, the NCDB only encoded a reason in 27 21 because chemotherapy was contraindicated and 7 because chemotherapy was recommended but refused by the patient what is priligy dapoxetine
[url=https://fastpriligy.top/]priligy dapoxetine review[/url] Scientific research has not conclusively proven this theory, however
How to Take Hydroxyurea where to buy generic cytotec prices