मैनाटांड़। प्रखंड संसाधन केंद्र के सभागार में कल यानी शुक्रवार 8 सितंबर को प्रखंड स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन किया जायेगा। प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी कृष्णा कुमारी ने बताया कि इसमें 15 से 35 आयु वर्ग के युवाओं को शामिल किया जायेगा। बीईओ ने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य प्रखंड के गुमनाम कलाकारों को मंच प्रदान कर उन्हें अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने का अवसर प्रदान करना है। कार्यक्रम की सफलता को लेकर जनप्रतिनिधि, विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों से युवा कलाकारों को कार्यक्रम में भाग लेने को कहा गया है। वही लेखपाल निर्भय कुमार ने बताया कि प्रखंड स्तरीय युवा महोत्सव में चयनित कलाकार को 13 सितंबर को जिला स्तरीय युवा महोत्सव में भाग लेने का मौका मिलेगा। वही कार्यक्रम को लेकर प्रखंड स्तर पर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।