विद्युत कनीय अभियंता ने बताया स्मार्ट प्रीपेड मीटर सभी दृष्टिकोण से है सुरक्षित
मैनाटांड़। प्रखंड क्षेत्र के रामपुरवा गांव में प्रीपेड मीटर लगाया गया है जहां लोगों की शिकायत है कि पहले से अधिक हम लोगों को बिजली बिल देना पड़ रहा है। वही अचानक प्रीपेड मीटर में पैसा खत्म होने का मैसेज भी आते रहता है। जिससे हम लोगों को काफी परेशानी हो रही है। बता दे की बिजली चोरी रोकने एवं बिलिंग को सुविधाजनक बनाने के लिए विभाग द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में उपभोक्ताओं के घरों में स्मार्ट मीटर लगाने का काम किया जा रहा है। जिसके तहत हजारों घरों में अभी तक प्रीपेड स्मार्ट मीटर लगा भी चुका है। रामपुरवा निवासी भानु दास, संदीप कुमार, राहुल राज, अजय कुमार, जयप्रकाश साह, जितेंद्र कुमार, पप्पू कुमार, विजय कुमार, किशोरी पटेल, वासुदेव पटेल, सुरेश साह, संतोष साह आदि दर्जनाधिक लोगों ने आक्रोशित होकर बताया कि लग रहा है कि हमलोग स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाकर बहुत बड़ी गलती कर ली है। लोगों का आरोप है कि 500 रुपए के रिचार्ज करने पर 10 दिन बिजली चलती है उसके बाद रिचार्ज करने का मैसेज आने लगता है। लोगों का कहना है कि स्मार्ट प्रीपेड मीटर सर का दर्द बना हुआ है अगर विभाग के द्वारा इसमें सुधार नहीं किया गया तो हम लोग बाध्य होकर प्रदर्शन करेंगे और स्मार्ट प्रीपेड मीटर का बहिष्कार करेंगे।
क्या बोले बिजली विभाग के कनीय अभियंता:
मैनाटांड़ बिजली विभाग के कनीय अभियंता अजीत कुमार ने बताया कि लोगों की समझ का फेर है। जिसकी वजह से उन्हें लगता है कि बिजली बिल अधिक आ रहा है। उन्होंने बताया कि इसके कई कारण जैसे कि पहले मीटर खराब होने के चलते किसी का बिल कम आता था लेकिन प्रीपेड मीटर लगने के बाद बिजली बिल में सुधार हुआ है। वही जिसके यहां पूर्व में बिजली बिल बकाया है उसे 300 दिनों में चुकता करना है जो इनके स्मार्ट प्रीपेड मीटर में ही जुड़ता है जिसके चलते लोगों को लगता है कि मेरा बिजली बिल अधिकार है। लेकिन सरकार के द्वारा बहुत ही सहूलिया दी गई है। इससे लोगों को काफी सुविधा मिल रही है। वहीं जिन लोगों को समस्या होती है वे लोग कार्यालय में आकर संपर्क करते हैं और उन्हें समझाया जाता है तो वह लोग खुद स्वीकार करते हैं कि नहीं स्मार्ट प्रीपेड मीटर अच्छा है। कनीय विद्युत अभियंता ने बताया कि अभी मैनाटांड़ एवं टोला चपरिया पंचायत में स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाया जा रहा है, बाकी पंचायतो में भी जल्द कार्य शुरू होगा।