मैनाटांड़ (प० चम्पारण )
पुरुषोत्तमपुर पुलिस ने बुधवार को थाना क्षेत्र के पुरुषोत्तमपुर गांव के समीप से शराब के मामले में फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुरुषोत्तमपुर थानाध्यक्ष कैलाश कुमार ने बताया कि पुरुषोत्तमपुर निवासी सुकई मांझी शराब के मामले में फरार चल रहा था। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि आरोपी अपने गांव में है। इसके बाद पुलिस ने छापेमारी कर सुकई मांझी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत भेजा गया है।