मैनाटांड़ (प०चम्पारण )
नेपाल के काठमांडू से एक युवक अपने घर के लिए वापस लौट रहा था तभी मैनाटांड़ के पुरैनिया पंचायत के लिपनि गांव के सरेह में बेहोशी हालत में देख सनसनी फैल गई। बेहोशी हालत में देख ग्रामीणों ने आनन-फानन में मैनाटांड़ सीएचसी में इलाज के लिए लाया। पुरैनिया पंचायत के सरपंच का पुत्र सहिद इकबाल मैनाटांड़ पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंच मैनाटांड़ थानाध्यक्ष धनंजय कुमार सिंह ने युवक से पूछताछ कि युवक ने पूछताछ में बताया कि वह काठमांडू से वापस आ रहा था, सिकटा पहुंचने के बाद कब बेहोश हो गया और कैसे मैनाटांड़ पहुंच गया कुछ पता नहीं चला। युवक अपना घर रामनगर निवासी जावेद बता रहा है। उनके परिजनों को सूचना दे दी गई है।