सरपंच एवं पंच संघ ने प्रखंड कार्यालय में दिया धरना

मैनाटांड़। प्रखंड मुख्यालय में मंगलवार को सरपंच संघ के बैनर तले मैनाटाड़ प्रखंड अंतर्गत विभिन्न पंचायतों के सरपंच और पंचों ने अपनी 11 सूत्री मांगों के समर्थन में प्रखंड सह अंचल कार्यालय पर आक्रोश पूर्ण प्रदर्शन किया। इसके पूर्व प्रखंड मुख्यालय में सरपंच संघ के अध्यक्ष इनेश गिरी की अध्यक्षता में सरपंचों और पंचों की बैठक हुई। बैठक में अपनी मांगों के समर्थन में एकजुटता बनाये रखने पर बल दिया गया। उसके बाद मांगों के समर्थन में नारेबाजी करते हुए काफी संख्या में सरपंच और पंच प्रखंड कार्यालय पहुंचे।


प्रदर्शन के बाद मुख्यमंत्री के नाम मांग पत्र बीडीओ पंकज कुमार को सौंपा। सरपंच संघ के अध्यक्ष इनेश गिरि ने कहा कि हमारी मांगों में सरपंच को मजिस्ट्रेट का अधिकार, सरपंच को पुलिस, चौकीदार व प्रहरी की नियुक्ति, सरपंच को वेतन भत्ता, स्वास्थ्य, सुरक्षा व बीमा समेत वर्ष 2006 से सरपंच, पंच को पेंशन, एमएलसी चुनाव में सरपंच व पंच को मतदाता बनाने, ग्राम कचहरी वर्ष 2007 की धारा 90 से लेकर 122 का अनुपालन में पुलिस हस्तक्षेप बंद कराने, ग्राम कचहरी के फैसले में न्यायालय का सहयोग आदि शामिल है। कहा कि सरकार अगर हमारी मांग ससमय नहीं मानती है तो आंदोलन की रूपरेखा तय की जायेगी। मौके पर श्रवण राम, रीखा शर्मा, मोतिउर रहमान, फैयाज आलम उर्फ चांद, दीपक पटेल, गुलनेयाज खातून, नैनपति देवी, नुसरत जहां, रति चंद्र देव, असमीना खातून, शेषनाथ प्रसाद, पूजा देवी, उषा देवी, संजय विश्वास आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *