मैनाटांड़। प्रखंड क्षेत्र के इनरवा में मंगलवार को नदी में नहाने के दौरान एक 10 वर्षीय लड़की की डूबने से मौत हो गई। बताया जाता है कि इनरवा निवासी अब्दुल्लाह अंसारी की 10 वर्षीय पुत्री गुलासबा खातून की नदी में नहाने के दौरान डूबकर मौत हो गई। उसका शव इनरवा गांव से सटकर बहने वाली ओरिया नदी से मिला है। स्वजन को बगैर बताए वह इनरवा और नेपाल दसौता गांव से सटकर बहने वाली ओरिया नदी मे नहाने चली गई। जैसे ही डूबने की खबर मिली वैसे ही परिवार में कोहराम मच गया परिवार जनों का रो-रोकर पूरा हाल है।