मैनाटांड़। प्रखंड क्षेत्र के एक गांव में घर में घुस नाबालिक लड़की के साथ गलत काम करने के प्रयास का मामला सामने आया है। मामले को लेकर नाबालिग लड़की ने आवेदन देकर तीन लोगों के विरुद्ध प्राथमिक दर्ज कराई है। पीड़िता लड़की ने बताया कि मैं और मेरा छोटा भाई घर पर सोये थे। उसी समय लड्डू शेख मेरे घर के गेट का कुंडी बाहर से हाथ लगा खोलकर मेरे घर मे घुस गया और बिछावन पर मेरा दुपट्टा खींचने लगा और मेरे साथ गलत काम करने का प्रयास करने लगा। बीच बचाव करने जब मेरा छोटा भाई आया तो मेरे छोटे भाई को भी लड्डू शेख के द्वारा मारपीट किया जाने लगा। साथ ही यह कहते हुए छत के रास्ते में भाग कि तुम लोग यह बात कहीं बताओगे तो जान से मार दिये जाओगे। मैं घर से बाहर निकाल कर अगल-बगल के लोगों को यह बात बतायी।
वहीं लड्डू शेख के घर जाकर जब यह बात उसके मां फुलभैवानी खातून और पिता रेयाजुल शेख को बतायी कि आपका लड़का मेरे साथ गलत काम करने का प्रयास कर रहा था तो उन दोनों के द्वारा भी मुझे गाली देकर घर से भगा दिया गया। इधर मैनाटांड़ थानाध्यक्ष राजीव नंदन सिन्हा ने बताया कि पीड़ित लड़की के आवेदन पर लड्डू शेख, फूलभैवानी खातुन और रेयाजुल शेख के विरुद्ध सुसंगत धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस अग्रेतर कार्रवाई कर रही है।