मैनाटांड़। प्रखंड क्षेत्र के पुरुषोत्तमपुर थाना के तिलंगाही बहुअरवा गांव के पास बड़ी नहर में सोमवार को एक 10 वर्षीय बालक का शव तैरते हुए दिखाई दिया जिसकी सूचना स्थानीय ग्रामीणों ने पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने नहर से किशोर की लाश को निकलवा कर पोस्टमार्टम के लिए बेतिया भेज दिया। बताया जाता है कि मृत किशोर की पहचान मैनाटांड़ थाना क्षेत्र के भेडिहरवा गांव निवासी जितेंद्र पटेल के 10 वर्षीय पुत्र रंजीत कुमार के रूप में की गई है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि रविवार को रंजीत गांव के पास बड़ी नहर में नहाने गया था लेकिन शाम तक जब वह अपने घर नहीं लौटा तो परिजन और ग्रामीण मिलकर रंजीत कुमार की खोज बिन शुरू कर दिए लेकिन उसका कहीं आता-पता नहीं चला। अगले दिन किशोर का शव नहर में तैरते हुए प्राप्त हुआ।
मैनाटांड़ थानाध्यक्ष राजीवनंदन सिंह ने बताया कि मृत किशोर के शव को पोस्टमार्टम के लिए बेतिया भेज दिया गया एवं मामले में यूडी केस दर्ज किया गया। वही अंचलाधिकारी कुमार राजीव रंजन ने बताया कि राजस्व कर्मचारी को भेज कर मामले की जांच कराई गई है परिजनों को मुआवजा देने के लिए अग्रसर कार्रवाई की जा रही है। वही किशोर की मौत से घर में मातम छाया हुआ है। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।