मैनाटांड़। प्रखंड क्षेत्र के इनारवा थाना परिसर में चेहल्लुम एवं जन्माष्टमी को लेकर शांति समिति की बैठक की गई। बैठक की अध्यक्षता इनरवा थानाध्यक्ष प्रकाश कुमार ने की। थानाध्यक्ष ने चेहल्लुम पर निकलने वाले जुलूस को लेकर लाइसेंस को अनिवार्य बताया है एवं डीजे पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाने की बात दोहराई है। थानाध्यक्ष ने कहा कि चेहल्लुम पर्व के दौरान चौक चौराहों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी। पर्व को लेकर असामाजिक तत्वों से निपटने के लिए पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद है।