मैनाटांड़। मैनाटांड़ पुलिस ने शराब के साथ दो धंधेबाजों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। मैनाटांड़ थानाध्यक्ष राजीव नंदन सिन्हा ने बताया कि पंद्रह बोतल शराब के साथ बसंतपुर निवासी संतोष यादव और मैनाटाड़ निवासी टिमल मांझी को गिरफ्तार किया गया है। इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है। दोनों धंधेबाजों को न्यायायिक हिरासत में बेतिया जेल भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि शराब के विरुद्ध प्रतिदिन छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। इस धंधे में लिप्त लोगों को पहचान कर उन्हें गिरफ्तार भी किया जा रहा है।