मैनाटांड़। प्रखंड क्षेत्र के बस्ठा गांव में टीबी श्रृंखला बनाकर टीबी रोग के प्रति जागरूकता अभियान चलाया गया। कार्यक्रम में सीएचओ, एसटीएस, जीविका के सहयोग से प्रवासियों को टीबी बीमारी के प्रति जागरूक किया गया। इस दौरान एसटीएस हेमंत कुमार ने बताया कि दो हफ्ते या उससे ज्यादा समय तक खांसी, बलगम के साथ खून का आना, शाम को बुखार आना या वजन कम होने की शिकायत हो, तो उसे तुरंत नजदीक के सरकारी अस्पताल में ले जाकर जांच कराने की सलाह दी। यह टीबी रोग के लक्षण हैं। उन्होंने बताया कि सभी सरकारी अस्पताल में टीबी की जांच व इलाज पूरी तरह मुफ्त है।