मैनाटांड़। प्रखंड क्षेत्र के इनरवा थाना अंतर्गत घोड़पकडी गांव में बाइक की डिक्की से रुपया निकालने के मामले में पांच लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। बताया जाता है कि मारपीट कर मोटरसाइकिल के डिक्की से पैसा निकाला गया है। जिसको लेकर इनरवा थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। इनरवा थानाध्यक्ष प्रकाश कुमार ने बताया कि सहीम अंसारी ने आवेदन देकर मांसारुल खान, मुन्नी खातून, हुसनआरा खातून, जुनैद खान समेत पांच लोगों के खिलाफ प्राथमिक दर्ज कराया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस मामले को लेकर छानबीन शुरू कर दी है।