स्वच्छता पर्यवेक्षको के साथ बीसी ने की समीक्षात्मक बैठक

मैनाटांड़। प्रखंड कार्यालय के सभागार में आज शनिवार को सभी स्वच्छता पर्यवेक्षकों के साथ प्रखंड समन्वयक ने की आवश्यक बैठक। प्रखंड समन्वयक संगम कुमार ने बताया कि बैठक में इनरवा, भंगहा, पिराड़ी, सकरौल, पुरैनिया रमपुरवा के स्वच्छता पर्यवेक्षक मौजूद रहे।


प्रखंड समन्वयक ने बताया कि लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के अंतर्गत ठोस एवं तरलअपशिष्ट प्रबंधन का कार्य पंचायतो में किया जा रहा है। वही सेवा शुल्क संग्रहण एवं स्वच्छता मित्र एप्स पर जानकारी अपडेट करने को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। स्वच्छता पर्यवेक्षको ने बताया कि पंचायत में ई रिक्शा, ठेला रिक्शा खराब पड़ा है वहीं सेवा शुल्क संग्रहण में बहुत सी समस्या उत्पन्न हो रही है। जिसका निदान प्रखंड स्तर एवं जिला स्तर पर होना आवश्यक है। कई महीनो का वेतन रुकने की वजह से स्वच्छता कर्मियों में काफी रोष है। प्रखंड समन्वयक ने बताया कि सभी समस्याओं से प्रखंड विकास पदाधिकारी सर को अवगत कराया जाएगा एवं समस्याओं का हाल जल्द से जल्द हो इस पर पहल की जाएगी। बैठक में स्वच्छता पर्यवेक्षक सुनील कुमार गिरी, ज्ञान प्रकाश सिंह, महमद परवेज आलम, श्रीकांत प्रसाद कुशवाहा, धनंजय कुमार आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *