मैनाटांड़। परिवार के भरण पोषण के लिए कमाने गए मजदूर की हुई मौत। बता दे की मैनाटांड़ थाना क्षेत्र के लंगड़ी बास्ठा निवासी शेख सनी के 45 वर्षीय पुत्र हसन राज शेख की मौत पंजाब के संगरूर बरनाल में हुई है। घटना के क्रम में बताया जाता है कि 20 दिन पहले मृतक राजमिस्त्री का काम करने के लिए पंजाब के संगरूर बरनाल इलाके में गए हुए थे। जहां मंगलवार को काम करने के दौरान उनके सर पर घर बनाने वाली चार्ली गिर गया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे। इधर गुरुवार के दिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। मृतक के चार बेटा और तीन बेटी है। वहीं मौत की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया है सभी का रो-रो कर बुरा हाल है। वहीं परिजन शुक्रवार के दिन मृतक के शव को एंबुलेंस से लेकर गांव पहुंचे गांव पहुंचते ही गांव में भी मातम का माहौल छा गया।