मैनाटांड (प० चम्पारण )
प्रधानमंत्री आवास योजना की राशि निकासी कर आवास नहीं बनाने वालों को खैर नहीं है। बीडीओ पंकज कुमार ने बताया कि सगरौवा महुअवा पंचायत मे प्रधानमंत्री आवास योजना का जांच किया गया है। जिसमें ऐसे 22 लाभार्थियों को चिन्हित किया गया है, जो पीएम आवास के राशि उठाकर कर घर नहीं बनाया है। उनको जल्द से जल्द आवास निर्माण कार्य शुरू करने की चेतावनी दे दी गई है। बीडीओ ने बताया कि जो पीएम आवास का राशि उठाकर घर नहीं बनाएंगे उनको उनके विरूद्ध नीलाम वाद की प्रक्रिया शुरू कर राशि वसूली अभियान चलाई जाएगी। बीडीओ ने बताया कि प्रत्येक पंचायतवार पीएम आवास का जांच अभियान चलाया जाएगा।