मैनाटांड़। मैनाटांड़ थाना क्षेत्र के बेलवा टोला गांव निवासी वीरेंद्र महतो की पत्नी कुसुम देवी की मौत सर्पदंश की वजह से सोमवार की दोपहर में हो गई। वह घर की सफाई कर रही थी, इसी दौरान उसको सर्प ने डंस लिया। स्वजन आनन फानन में इलाज के लिए अस्पताल लाए। जहां गंभीर स्थिति में बेतिया रेफर कर दिया गया। रास्ते में उसकी मौत हो गई। मृतका के परिजन नंदन कुमार में बताया कि अस्पताल में इलाज के बाद उसकी स्थिति खराब होने लगी तो डाक्टरों ने रेफर कर दिया। जबकि देखने से प्रतीत हो रहा था कि अस्पताल में ही उसकी मौत हो गई थी । इधर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाक्टर विजय कुमार चौधरी ने बताया कि महिला के गंभीर स्थिति को देखते हुए बेतिया रेफर कर दिया गया है। वहीं महिला की मृत्यु के बाद परिवार में शोक का माहौल व्याप्त है। परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल है।