मैनाटांड़। प्रखंड क्षेत्र के पुरुषोत्तमपुर थाना के मर्जदवा नरकटियागंज मुख्य पथ में नकछेद बहुअरवा गांव के पास बुधवार की देर शाम बाइक की ठोकर से 22 वर्षीय युवक की मौत मौके पर ही हो गई। मृतक की पहचान नकछेद बहुअरवा गांव निवासी भोला साह का 22 वर्षीय पुत्र राधेश्याम कुमार के रूप में की गई। हो हल्ला होने पर पहुंचे ग्रामीणों ने ठोकर मारने वाले बाइक सवार को पकड़ लिया। बाइक सवार की पहचान लक्ष्मीपुर निवासी विकास कुमार के रुप में हुई है।
सूचना मिलते ही पुरुषोत्तमपुर पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों के कब्जे से बाइक सवार को पकड़ थाने ले गई। पुरुषोत्तमपुर थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि राधेश्याम कुमार के शव को पोस्टमार्टम के लिए बेतिया भेज दिया गया एवं पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया। वही बाइक सवार विकास कुमार को जेल भेज दिया गया है।
Of course, what a great site and illuminating posts, I definitely will bookmark your site.Best Regards!