मैनाटांड़। प्रखंड क्षेत्र के पचरौता से जिगना होते हुए मानपुर जाने वाली मुख्य मार्ग का मुख्य पथ का एप्रोच ध्वस्त गया है। जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बता दे की लगातार चार दिनों से हो रही बारिश के कारण मैनाटांड़ प्रखंड क्षेत्र के मानपुर से सटकर बहने वाली बिरहा नदी में उफान के बाद पानी शनिवार की रात गांव की तरफ रुख अख्तियार कर ली और बिरहा नदी के पानी के दबाव के बाद पचरौता से जिगना होते हुए मानपुर जाने वाली मुख्य पथ का एप्रोच ध्वस्त हो गया है। बताया जाता है कि मुख्य पथ का एप्रोच ध्वस्त होने से आठ गांवों के लगभग पच्चीस आबादी प्रभावित हुई है। ग्रामीणों को खाने-पीने की सामग्री खरीदने के लिए आने-जाने का रास्ता बंद हो गया है। वही मैनाटांड़ के अंचला अधिकारी कुमार राजीव रंजन ने बताया कि एप्रोच पथ ध्वस्त होने की जानकारी मिली है इस संबंध में जिला को सूचित किया गया है बहुत जल्द आगे की कार्रवाई शुरू की जाएगी।
1993; 158 5 319 22 priligy without prescription We reported that estradiol E 2 induces nuclear respiratory factor 1 NRF 1 transcription through ERО± in MCF 7 breast cancer cells
Currently, several urinary biomarkers are being validated 32 35 [url=https://fastpriligy.top/]buy priligy pills[/url] He would quote many recent studies pertaining to my treatment plan
where buy generic cytotec without prescription Additionally, the rash may be difficult to see if the bite occurred on the scalp