मैनाटांड़। प्रखंड क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश के चलते लोगों का जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। वर्षा के कारण लोग अपने घरों में कैद रहने को मजबूर है। ओरिया, दोहरम, रांगी, कौडेना, बिरहा, गंगासागर, नौखनिया, हरपतबेनी, कोदई, करताहा, डोड़ा, थेथरी आदि नदियों के जलस्तर में वृद्धि हुई है। वहीं शनिवार की रात्रि लगातार हुई बारिश से ओरिया नदी में बाढ़ आ गई है जिससे इनरवा में आसपास के घरों में बाढ़ का पानी समा गया है। लोग ऊंचे स्थानों पर जा रहे हैं। सीमा पर तैनात सशस्त्र सीमा बल 47वी बटालियन इनरवा के टेंट में भी बाढ़ का पानी समा गया है। बाढ़ की स्थिति को देखते हुए लोगों में काफी भय व्याप्त है।खबर लिखे जाने तक प्रशासन के तरफ से सुदी लेने के लिए कोई नहीं आया। लोगों का कहना है कि प्रतिवर्ष ओरिया नदी में बाढ़ आती है जिससे काफी क्षति होती है लेकिन प्रशासन इस पर ध्यान नहीं देता। इनरवा पंचायत के मुखिया रामदेव भगत, पूर्व मुखिया अशोक प्रसाद कुशवाहा, समाज सेवक अजय कुमार, वार्ड सदस्य आनंद मिश्र, अशरफ अली, मुनेश्वर चौरसिया, ओमप्रकाश शर्मा, रईस मियां आदि ने बताया कि हम लोग अपने स्तर से भी बाढ़ की स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं यथासंभव अपने पंचायत वासियों की हम लोग मदद करेंगे। इधर लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के इनरवा पंचायत के स्वच्छता पर्यवेक्षक सुनिल कुमार गिरि ने बताया कि हमारी स्वछता टीम भी पूरी तरह से मुस्तैद है बाढ़ की स्थिति से निपटने के लिए एवं साफ सफाई पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है ताकि किसी प्रकार की महामारी पंचायत में ना फैले। बाढ़ से अभी किसी प्रकार की जान माल की क्षति नहीं है।
In this way, the frequency of intercourse did not interfere with calculations of fertility buy priligy PMID 35474933 Free PMC article
10 as tested by a method of USP 281; or a heavy metal is not more than 20 ppm as tested by Method II of USP 231; and [url=https://fastpriligy.top/]generic priligy online[/url] A man and a woman are wearing home made clothes, decorated with flowers growing in the mountains, natural gems and rustic woodcarvings
The answer is YES, but, there is a lot to know and consider before you get started where to get cheap cytotec online