बेतिया से शहाबुद्दीन अहमद की रिपोर्ट
स्थानीय थाना क्षेत्र के तिलंगही पंचायत के मधुरबाना गांव के समीप दिनदहाड़े जीविका में कार्यरत महिलाकर्मी से मारपीट कर,एक लाख लूटने का मामला प्रकाश में आया है,इस बाबत पीड़ित महिला,तिलंगही पंचायत के वार्ड नंबर 3 के निवासी,मनीरा खातून ने बैरिया थाने में आवेदन देकर बताया है कि जीविका समूह में मित्र पद पर कार्यरत हूं, जो समूह के सभी महिलाओं से रुपया एकत्रित कर बैरिया के सेंट्रल बैंक में जमा करने के लिए अपने भाई के साथ जा रही थी, तभी पूर्व से घात लगाए बैठे अपराधी,गोपाल चौधरी व अज्ञात 3 लोगों ने महिला तथा उसके भाई के साथ गाड़ी रोक कर मारपीट करते हुए पर्स में रखें एक लाख निकालकर फरार हो गए, इस संबंध में थाना अध्यक्ष,दुष्यंत कुमार सिंह ने संवाददाता को बताया कि आवेदन मिला है,मामले की जांच कर उचित कारवाई की जाएगी।