बेतिया से शहाबुद्दीन अहमद की रिपोर्ट
स्थानीय बेतिया मंडल कारा में,अभी क्षमता से अधिक डेढ़ गुना कैदियों का रहना हो रहा है ,जिससे कैदियों को कई प्रकार के कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है,इससे कैदियों के खानपान,रहन सहन,शौचालय एवं स्नानघर के उपयोग करने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है,समय पर भोजन का नहीं मिलना ,स्नान ध्यान में दिक्कत हो रही है,इस मंडल कारा में विभिन्न प्रकार के कांड के अभियुक्तों को रखा गया है जिसमें कई कांडों के ऐसे अभियुक्त भी हैं जो बहुत दिनों से इस कारागार में अपना शरण लिए हुए हैं और कानूनी कार्रवाई पूरी नहीं होने के कारण बड़े ही आराम से अपनी जीवन बिता रहे हैं।मंडल का बेतिया में निर्धारित संख्या से अधिक कैदियों का रहना सहना हो रहा है,जिसकी मुख कारण पिछले दिनों कोरोना संक्रमण को लेकर लॉकडॉन लगने के वजह से सभी स्तर के न्यायालय में मुकदमों की सुनवाई बंद होने के कारण बताई जा रही है,इसके अलावा शराब बंदी कानून के अंतर्गत पकड़ाए गए अभियुक्तों को भी इसी मंडल कारा में रखा गया है,जिसके वजह से मंडल कारा के अंदर सभी प्रकार की सेवाएं,शिक्षा, चिकित्सा ,अनुशासन सेवाएं भी बदहाली के कगार पर पहुंच गई हैं,ऐसे कैदियों को नियंत्रण करने में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है ,इसी कारणवश,जेल के अंदर विभिन्न प्रकार की अनियमितताओं का उजागर होना सामने आ रहा है, जिससे जेल प्रशासन भी लाचारी के कगार पर पहुंच गया है।