मैनाटांड़। प्रखंड क्षेत्र में स्वतंत्रता दिवस को लेकर बार्डर पर एसएसबी ने सुरक्षा और जांच व्यवस्था को पूर्व से और बढ़ा दिया है। 47वीं बटालियन के अंतर्गत बसंतपुर बीओपी में तैनात इंस्पेक्टर सतपाल सिंह ने खमिहा, इनरवा, बसंतपुर आदि बार्डर पर एसएसबी के जवानों और नेपाल एपीएफ के पुलिस अधिकारियों व जवानों के साथ लगातार गश्त किया जा रहा है। गश्त के दौरान सीमा पर तैनात एसएसबी के अधिकारियों व जवानों को स्वतंत्रता दिवस को लेकर चौकसी बरतने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही सीमा पार से आने जाने वालों पर कड़ी निगाह रखी जा रही है। उन्होंने बताया कि नेपाल से आने जाने वाले वाहनों की सघन जांच की जा रही है। सीमा पर हाई अलर्ट है। हर लोगों की जांच की जा रही है । स्थानीय पुलिस से समन्वय बनाकर सूचना तंत्र को मजबूत कर बार्डर पर निगरानी की जा रही है। साथ ही मादक पदार्थ, ह्यूमन ट्रैफिकिंग सहित किसी भी प्रकार की अप्रिय गतिविधियों पर अंकुश लगाने के सख्त निर्देश दिए गए है। वही सभी एसएसबी बीओपी में स्वतंत्रता दिवस मनाने के लिए तैयारी भी जोरों पर है। वहीं इनरवा एसएसबी और नेपाल एपीएफ के अधिकारियों व जवानों के द्वारा सीमा पर संयुक्त पेट्रोलिंग की जा रही है। उन्होंने बताया कि बार्डर पर पेट्रोलिंग कर लोगों के बीच विश्वास भी बढ़ाया जा रहा है। वहीं लोगों को भारत नेपाल के बीच बेटी रोटी का संबंध जो पूर्व से चला आ रहा है। उस पर कायम रहने का अनुरोध भी किया जा रहा है।