स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ग्राम सभा का हुआ आयोजन स्वच्छता पर हुई चर्चा

मैनाटांड़। प्रखंड क्षेत्र में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस। बता दें कि ग्राम पंचायत राज इनरवा में सुबह 9:30 बजे झंडातोलन किया गया। मौके पर ग्राम पंचायत राज इनरवा के मुखिया, पंचायत सचिव, इंदिरा आवास सहायक, कार्यपालक सहायक, स्वच्छता पर्यवेक्षक एवं सभी वार्ड सदस्य तथा ग्रामीण मौजूद रहे। बता दें कि मुखिया रामदेव भगत ने पंचायत भवन नगरदेही में झंडातोलन किया। उसके उपरांत पंचायत भवन में ग्राम सभा का आयोजन किया गया। जहां पंचायत में होने वाले आवश्यक कार्यों को सूचीबद्ध किया गया। वही स्वच्छता पर्यवेक्षक सुनील कुमार गिरी ने लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के अंतर्गत पंचायत में चल रहे ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन के विषय में विस्तार पूर्वक बताया तथा लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया।

मुखिया रामदेव भगत ने सुविधा शुल्क के महत्व को बताया तथा लोगों से सुविधा शुल्क जमा करने की अपील की। पंचायत सचिव गोपेश कुमार ने बताया कि आप लोगों के द्वारा जो सुविधा शुल्क जमा किया जाता है उसे स्वच्छता से संबंधित कार्य किए जाते हैं वहीं आवश्यकता पड़ने पर उस राशि का उपयोग स्वच्छता कर्मी के मानदेय भुगतान पर भी खर्च किया जाएगा। इसलिए प्रत्येक घर को सेवा शुल्क जमा करना चाहिए एवं स्वच्छता को लेकर सभी को एक साथ प्रयास करना चाहिए ताकि पंचायत को स्वच्छ पंचायत बनाया जा सके। वही पंचायत के उप मुखिया आनंद मिश्र ने बताया कि स्वच्छता कर्मियों के द्वारा घर-घर से सूखा एवं गिला कचरा का उठाव प्रतिदिन किया जा रहा है। इससे लोगों को कचरा निपटारण में काफी सुविधा मिल रही है। वही मौके पर उपस्थित ग्रामीणों ने बताया कि पहले हम लोगों को कचरा फेंकने के लिए दूरदराज जाना पड़ता था लेकिन सरकार की जब से यह महत्वकांक्षी योजना पंचायत में लागू हुआ है तब से सुबह में ही स्वच्छता कर्मी घर घर जाकर कचरे का उठाव कर रहे हैं जो काफी सराहनीय है। मौके पर सभी स्वच्छता कर्मी, ग्रामीण, अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

4 thoughts on “स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ग्राम सभा का हुआ आयोजन स्वच्छता पर हुई चर्चा

  1. Comparison of efficacy and safety of biosimilar filgrastim in a randomized clinical trial PIONEER and real world practice MONITOR GCSF Abstract 111; Monday, June 4, 10 21 AM CDT buy priligy in the us Team members were asked to consider competing interests related to shortages of equipment including mechanical ventilators, personal protective equipment PPE, and intravenous IV pumps when prioritizing strategies

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *