इंटर में स्पाट नामांकन की तिथि बढ़ी

पटना। अभी तक जिन विद्यार्थियों ने इंटर में नामांकन नहीं कराया है उनके लिए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने इंटरमीडिएट ( 11 वीं कक्षा ) में स्पाट नामांकन की तिथि 21 अगस्त तक विस्तारित कर दी है। पहले स्पाट नामांकन की अंतिम तिथि 15 अगस्त तक निर्धारित थी । परीक्षा समिति ने कहा कि अब छात्र ओएफएसएस के माध्यम से राज्य के शिक्षण संस्थानों में 21 अगस्त तक नामांकन करा सकते हैं।

4 thoughts on “इंटर में स्पाट नामांकन की तिथि बढ़ी

  1. At least two factors the background prevalence of STI and the conditions under which the procedure is performed influence the risk of PID following IUD insertion priligy 30mg The full length VDR gene CDS was obtained from MCF 7 cells by using the VDR forward primer 5 GGGGTACCATGGAGGCAATGGCGGC 3 and reverse primer 5 CCGCTCGAGTCAGGAGATCTCATTGCCAAACA 3

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *