मैनाटांड़। प्रखंड क्षेत्र के झुमका गांव में भाजपा के युवा नेता समृद्ध वर्मा ने जनसंपर्क कर लोगों की समस्याओं को सुना एवं उसे अति शीघ्र दूर करने का आश्वासन दिया। समृद्ध वर्मा ने कहा कि मेरे पिताजी दिलीप वर्मा बहुत वर्षों तक आप लोगों के बीच रहे तथा आप लोगों की सेवा किए। वही आप लोगों ने मेरे पिताजी का भरपूर सहयोग किया। मेरा बचपन आप ही लोगों के बीच में ही बीता है और बचपन से आज जवान हुआ हु। आप लोगों से जो प्यार और सहयोग मिला है उसे मैं कभी नहीं भूल सकता। 15 अगस्त को माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के आवाहन पर हर घर तिरंगा फहराने का संदेश लेकर मैं आप लोगों के बीच आया हूं। मेरा आप लोगों से अपील है कि 15 अगस्त को हर घर तिरंगा कार्यक्रम को सफल बनाए। समृद्ध वर्मा ने कहा कि भाजपा गरीब, पिछड़ा, दलित, महिला, शोषित वर्ग के उत्थान के लिए हमेशा से कार्यरत रही है और आगे भी कार्यरत रहेगी।
how can i buy priligy in usa 9 mmol L within 21 days under appropriate anti hyperglycemic treatment, interrupt dosing until improvement to Grade 1, then resume at 50 mg and follow FG value specific recommendations
[url=https://fastpriligy.top/]priligy online pharmacy[/url] Those eyes were fixed on his dusty incarnation
Has preventive mastectomy been proven to reduce breast cancer development buying cytotec tablets