मैनाटांड़। सशस्त्र सीमा बल 44 वी बटालियन पचरौता के द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर 10 अगस्त की रात को एक मोटरसाइकिल सवार को पिलर संख्या 427/13 के पास से गिरफ्तार किया गया है। जिसके पास से दो किलो गांजा प्राप्त किया गया। सशस्त्र सीमा बल के द्वारा अग्रसर कार्रवाई करते हुए व्यक्ति से पूछताछ की गई तो पता चला कि वह नेपाल से गांजा लेकर भारत में बेचने के लिए जा रहा था। सशस्त्र सीमा बल के द्वारा जप्त समान एवं तस्कर को भंगहा थाना को सौंप दिया गया है। इधर भंगहा थानाध्यक्ष नवीन कुमार ने बताया कि पचरौता एसएसबी के लिखित शिकायत पर शिकारपुर थाना क्षेत्र के मोहम्मद किसमत पर प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया गया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि कारोबारी मोहम्मद किसमत के पास से एक मोटरसाइकिल एवं 2 किलो गांजा प्राप्त हुआ है। वही लगातार एसएसबी एवं पुलिसिया कार्रवाई से कारोबारियों में खौफ का माहौल बना हुआ है।