मैनाटांड़। भारत नेपाल सीमा पर तैनात सशस्त्र सीमा बल 44 वी बटालियन नगरदेही के द्वारा पिलर संख्या 424/19 गदियानी भंगहा के पास से एक व्यक्ति को चरस के साथ गिरफ्तार कर भंगहा थाना को सुपुर्द किया गया है। बताया जाता है कि गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई। जिसमें मोटरसाइकिल पर सवार एक व्यक्ति को 500 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया गया। भंगहा थाना अध्यक्ष नवीन कुमार ने बताया कि सशस्त्र सीमा बल 44 वी बटालियन नगरदेही के आवेदन पर नेपाल के बिशनपुरवा निवासी गुल मोहम्मद पर प्राथमिक दर्ज कर बेतिया जेल भेजा गया। थाना अध्यक्ष ने बताया कि कारोबारी को 500 ग्राम चरस एवं मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया था। जिस पर विधि सम्मत कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया गया है।