मैनाटांड़। प्रखंड क्षेत्र में आगामी नौ अगस्त को प्रखंड के हाई स्कूल मैनाटाड़, चौहट्टा और रामपुर के प्रांगण में रोजगार सह मार्गदर्शन मेला का आयोजन किया जाना है। जिसकी सफलता को लेकर सोमवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित जीविका कार्यालय से जीविका की प्रखंड परियोजना प्रबंधक सरफून नेशा के द्वारा हरी झंडी दिखाकर प्रचार वाहन को रवाना किया गया। बीपीएम सरफून नेशा ने बताया कि रोजगार सह मार्गदर्शन मेला को लेकर प्रखंड के रामपुर, चौहट्टा और मैनाटांड़ हाई स्कूल परिसर में गरीबी निवारण के उद्देश्य से बिहार सरकार की पहल पर बिहार ग्रामीण जीविकोपार्जन प्रोत्साहन समिति, राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन बिहार के द्वारा ग्रामीण बेरोजगार युवाओं को रोजगार प्रदान करने के उद्देश्य से रोजगार सह मार्गदर्शन मेला आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस रोजगार मेला में कई कम्पनी आ रही है। स्वरोजगार मेला में 21 कंपनी के प्रतिनिधि पहुंचेंगे। उन्होंने बताया कि 18 से 35 वर्ष के युवाओं की न्यूनतम योग्यता दसवीं पास होना जरुरी है। बीपीएम ने बताया कि जीविका कर्मियों और दीदियों को निर्देश दिया गया है कि अपने अपने पोषक क्षेत्र में रोजगार मेला का व्यापक प्रचार-प्रसार करने का निर्देश दिया गया है। वहीं प्रचार रथ भी पूरे प्रखंड क्षेत्र का भ्रमण करेगा।