मैनाटांड़। प्रखंड संसाधन केंद्र मैनाटांड़ में नवनियुक्त तीन प्रखंड साधन सेवियों योगदान दिया। प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी कृष्णा कुमारी ने बताया कि प्रखंड साधन सेवी के पद पर उमाकांत मिश्रा, बिहारी राम और श्रीकांत कुशवाहा ने योगदान दिया है। बीईओ श्री कुमारी ने बताया कि अब तीन साधन सेवियों के योगदान देने के बाद प्रखंड संसाधन केंद्र में कार्यों को निष्पादन करने में बहुत सहूलियत होगी ।