इनरवा। मैनाटांड़ इनरवा मुख्य पथ में रमपुरवा गांव से सटे चिमनी मोड़ के पास एक नम्बर फाल से अनियंत्रित होकर शनिवार के अपराह्न एक बाइक सवार नहर में जा गिरा। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों ने उसे देखा तो उसे नहर से निकालकर गंभीर स्थिति में अस्पताल पहुंचाया। मिली जानकारी के अनुसार बेतिया के मलकौली तुरहापट्टी निवासी शत्रुघ्न पटेल किसी काम से इनरवा जा रहा था। लेकिन चिमनी मोड़ के पास एक नम्बर फाल के पास नहर पुल से अनियंत्रित होकर नहर में जाकर गिर गया। घायल शत्रुघ्न पटेल को प्राथमिक उपचार करने के बाद गंभीर स्थिति में बेहतर इलाज के लिए डाक्टरों ने जीएमसीएच बेतिया रेफर कर दिया है।