मैनाटांड़। रमपुरवा में बुधवार 1 जनवरी 2025 को खेग्रामस के जिला अध्यक्ष कामरेड सीता राम राम ने ढोल बाजे के साथ शौर्य दिवस मनाया। ऐतिहासिक दिन 1 जनवरी 1818 में भीमा कोरेगांव (महाराष्ट्र) में महार दलित सेना ने मराठा सेनाओं पर विजय हासिल कर अपने वीरता का परिचय दिया था। इसमे दलित सेना बलिदान देकर शौर्य को दिखाया।इस ऐतिहासिक दिन को याद कर कामरेड सीता राम ने कहा महार सैनिक ने दलित को लड़ाकू बनने की सीख दी ,साथ ही अपने हक अधिकार के लिए लड़ना सिखाया। दलित , ग्रामीण खेतीहर मजदूर अपने मान सम्मान के लिए, अपने स्वाभिमान के लिए, लोकतंत्र में समान भागीदारी के लिए, गरिमा मय जीवन यापन की गारंटी करने,संविधान की रक्षा के सदैव तत्पर रहकर संघर्ष करते रहे। मौके पर भाकपा-माले कार्यकर्ता सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे।