मैनाटांड़। कार्य में लापरवाही को लेकर उप विकास आयुक्त के आदेश के आलोक में बीडीओ पंकज कुमार ने पुरैनिया पंचायत के मुखिया एवं रोजगार सेवक के खिलाफ कड़ा रूख तैयार किया है। बीडीओ ने मुखिया एंव रोजगार सेवक से जवाब तलब किया है। बीडीओ ने बताया कि लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान द्वितीय चरण अंतर्गत ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन के क्रियान्वयन के लिए पुरैनिया पंचायत का चयन कर वित्तीय वर्ष 2022-23 में राशि हस्तांतरित की गई। इसके उपरांत मुखिया द्वारा वित्तीय वर्ष डस्टबिन, पैडल रिक्शा, ई-रिक्शा आदि सामग्री की खरीदारी नहीं की गई और ना ही वितरण किया गया है। उन्होंने बताया कि बार- बार हिदायत देने के बावजूद योजना के क्रियान्वयन में उदासीनता को लेकर मुखिया से जवाब तलब किया गया है।