भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने हाल ही में घोषणा कर बताया था कि 14 जून तक आधार कार्ड को फ्री में अपडेट कराया जा सकता है। आमतौर पर इसका शुल्क 50 रुपये लगता है लेकिन अगले एक महीनों तक UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट के जरिए यह काम फ्री में किया जा सकेगा । ऐसा इसलिए किया गया है क्योंकि कई लोगों के आधार काफी पुराने हैं और वो लोग शुल्क के चलते इन्हें अपडेट नहीं करा रहे हैं। बता दें कि यह फ्री प्रोसेस डेमोग्राफिक्स डिटेल्स को अपडेट करने के लिए ही उपलब्ध है। अगर आप फोन नंबर या भी बायोमेट्रिक डिटेल्स को अपडेट करना है तो आपको आधार एनरोलमेंट सेंटर ही जाना होगा और फीस देकर ही इन्हें अपडेट कराना होगा। आप अपने आधार कार्ड पर नाम, एड्रेस, डेट ऑफ बर्थ आदि जैसी जानकारी अपडेट कर सकते हैं।
अपनी डिटेल्स को ऑनलाइन कैसे करें अपडेटः
सबसे पहले आपको UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट uidai. gov.in/ पर जाना होगा। होमपेज पर MyAadhaar टैब पर क्लिक करें और ड्रॉप-डाउन मेन्यू से Update Your Aadhaar पर क्लिक करें। इसके बाद आपको Update Aadhaar Details Online पेज पर रिडायरेक्ट कर दिया जाएगा। यहां आपको Proceed To Update Aadhaar पर क्लिक करना होगा। फिर आपको नेक्सट पेज अप अपना आधार नंबर लिखना होगा और कैप्च डालना होगा। इसके बाद आपको OTP भेजना होगा | OTP डालें और फिर लॉगइन बटन पर क्लिक करें। फिर अगले पेज पर आपको अपने डेमोग्राफिक्स डिटेल्स को अपडेट करने के लिए अलग-अलग विकल्प दिखाई देंगे। फिर आपको इनमें से किसी भी एक को चुनना होगा। भेज चेंज करने हैं उसे चेंज करने के बाद Submit पर क्लिक करें। कुछ डॉक्यूमेंट्स को आपको अपलोड करने होंगे। फिर आपको Submit Update Request पर टैप करना होगा। रिक्वेस्ट सबमिट करने के बाद, आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एसएमएस के जरिए अपडेट रिक्वेस्ट नंबर (URN) मिलेगा। आप अपने अपडेट रिक्वेस्ट के स्टेटस को ट्रैक करने के लिए इस URN का इस्तेमाल कर सकते हैं। स्टेटस चेक करने के लिए myaadhaar. uidai.gov.in/ पर जाएं और Check Enrollment & Update Status पर क्लिक करें। अपना URN नंबर और कैप्चा दर्ज करें। स्टेटस आपके सामने आ जाएगा।
ulk17n