मैनाटांड। इनरवा थाना क्षेत्र के पिडारी गांव की एक विवाहिता ने दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाकर प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस ने आरोपित पति को गिरफ्तार कर लिया है। पिडारी निवास राजू साह की पत्नी आरती देवी ने बताया कि पति सहित ससुराल वाले दहेज में फर्नीचर नहीं मिलने के कारण प्रताड़ित करते हैं। मारपीट कर घर से निकाल देने की धमकी देते है। दो वर्ष पहले उसकी शदी हुई थी। पीड़िता के आवेदन पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज करते हुए पीड़िता के पति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। वही आगे की कार्रवाई में पुलिस जुट गई है।