मैनाटांड़। मानपुर थाना क्षेत्र के सहनौला गांव निवासी रास्ते से हुआ गायब। छह माह पूर्व उत्तराखंड के अल्मोड़ा में काम करने गया मजदूर जब अपने घर लौट रहा तो रास्ते से ही गायब हो गया है। घर नहीं पहुंचने पर मानपुर थाना क्षेत्र के सहनौला गांव स्थित उसके घर पर परिजन किसी अनहोनी की आशंका को लेकर काफी परेशान है। गायब प्रवासी मजदूर की मां बच्ची खातून ने मानपुर पुलिस को आवेदन दिया है। आवेदन में अपने पुत्र गुलफाम को ठेकेदार सहनौला के जहीर मियां पर गायब कर देने की बात कही है। शेख गुलफाम के मां ने आवेदन में बताया कि छह माह पूर्व सहनौला के जहीर मियां उसके पुत्र को मजदूरी कराने के लिए उत्तर प्रदेश के अल्मोड़ा में ले गए। जब उसका बेटा अपना मजदूरी मांग कर घर आने के लिए बोला तो ठेकेदार ने बोला कि रास्ते का खर्चा ले लो और बाकी पैसा तुम्हारे खाते में डाल देते हैं। उसके बाद ठेकेदार ने इनरवा थाना क्षेत्र के बरवा परसौनी गांव निवासी तबरेज मियां के साथ घर भेज दिया। तबरेज को घर आए आठ दिन हो गए लेकिन, उसका बेटा अभी तक घर नहीं लौटा। उसके मोबाइल पर भी संपर्क नहीं हो रहा है। गायब गुलफाम की मां ने पूर्व दुश्मनी को लेकर ठेकेदार जहीर मियां पर पुत्र को गायब करने का आरोप लगाया है। मानपुर थानाध्यक्ष सज्जाद गद्दी ने बताया कि मामला यहां का नहीं है। मामला जहां का बनता है वहां की पुलिस से संपर्क करना होगा। फिर भी पुलिस यथासंभव आप लोगों का सहयोग करने के लिए तत्पर है।