मैनाटांड। प्रखंड क्षेत्र के इनारवा पुलिस ने रात्रि गश्ती के दौरान पिराड़ी चौक से शराब के नशे की हालत में मुखिया समेत उसके सहयोगी को गिरफ्तार किया है। इनरवा थानाध्यक्ष प्रकाश कुमार ने बताया कि नरकटियागंज प्रखंड के कुकरा पंचायत के मुखिया दीपक यादव एंव उसके सहयोगी फते सिंह को पुलिस ने नशे की हालत में गिरफ्तार किया एवं मद्य निषेध उत्पाद अधिनियम के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया।