झाड़ू लगाकर गलियों को साफ करते स्वच्छता कर्मी मैनाटांड़। प्रखंड क्षेत्र के इनरवा पंचायत में लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के अंतर्गत पंचायत क्षेत्र के अलग-अलग वार्डो में झाड़ू लगाकर गलियों को साफ सुथरा किया गया। स्वच्छता पर्यवेक्षक सुनील कुमार गिरी ने बताया कि पंचायत को ओडीएफ प्लस घोषित कराने के लिए हम लोग लगे हुए हैं। अभी पंचायतों में घर घर से सूखा एवं गिला कचरा उठाव, नाली की सफाई एवं गलियों में झाड़ू लगाकर साफ-सुथरा किया जा रहा है। वही मच्छर के प्रकोप से बचाव के लिए फागिंग मशीन के द्वारा दवा का छिड़काव भी बहुत जल्द किया जाएगा। स्वच्छता पर्यवेक्षक ने लोगों से अपील किया कि आप लोग फरवरी माह का मासिक सेवा शुल्क जमा करें ताकि पंचायत को स्वच्छ बनाने में सहयोग मिल सके। मौके पर सभी स्वच्छता कर्मी मौजूद रहे।