मुर्गी लदी अनियंत्रित पिकअप पलटी, चालक घायल

मैनाटांड। मुर्गी लदा एक पिकअप भान अनियंत्रित होकर पलट गया। मामला मैनाटाड़ थाना क्षेत्र के सिंहपुर चिमनी मोड़ के पास की है। मिली जानकारी के अनुसार बेतिया से मैनाटांड़ के लिए मुर्गी लदा एक पिकअप भान आ रहा था। तभी अचानक शिहपुर चिमनी मोड़ पर तिखा मोड़ होने व गाड़ी तेज होने के कारण पेड़ से टकरा गया और पिकअप भान पलट गया। पिकअप चालक भी पिकअप में दबा गया। घटना की सूचना लोगों ने पुलिस को दी। मौके पर एएसआइ रामसेवक सिंह, जमादार प्रवेज आलम सदलबल घटना स्थल पर पहुंचे और लोगों के सहयोग से जेसीबी मंगा कर पलटे पिकअप को खड़ा किया गया। तब जाकर ड्राईवर की जान बची। घायल ड्राइवर की पहचान बलरिया गांव निवासी असलम मियां का पुत्र सदाब है। घायल सदाब का इलाज पुलिस अभिरक्षा में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मैनाटाड़ ने किया गया। तथा पलटे पिकअप को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर थाना लाया।

Share This Article

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You are not allowed to copy text