मैनाटांड़। प्रखंड क्षेत्र के भंगहा पंचायत में लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान फेस टू के तहत बीडीओ पंकज कुमार ने सोख्ता, घर घर से कचरा उठाव, शौचालय निर्माण, घर घर से संग्रह शुल्क आदि का निरीक्षण किया। उन्होंने स्वच्छता पर्यवेक्षक ज्ञान सिंह को निर्देश देते हुए कहा कि पंचायत में लक्ष्य के अनुरूप संग्रह शुल्क जमा करें।पंचायत को स्वच्छ बनाने में स्वच्छता कर्मियों की अहम भूमिका है। लापरवाही बरतने वाले कर्मी पर करवाई निश्चित है। उन्होंने घर-घर से कचरा उठाव शुल्क संग्रह करने का भी सख्त निर्देश देते हुए लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक भी किया। वही बीडीओ पंकज कुमार ने भारत नेपाल बॉर्डर पर स्थित भंगहा बीओपी में तैनात सशस्त्र सीमा बल के जवानों से भी हो रहे परेशानियों का जायजा लिया। मौके पर मुखिया अताउर रहमान, पंचायत सचिव अनिरुद्ध राम, प्रखंड समन्वयक संगम कुमार, तकनीकी सहायक यशवंत कुमार, स्वच्छता पर्यवेक्षक ज्ञान सिंह, लेखापाल नदीम फैसल आदि लोग मौजूद रहे।