मैनाटांड़। भारत- नेपाल सीमा पर तैनात 44 वी बटालियन के पचरौता बीओपी के जवानों ने गुरूवार की सुबह पिलर संख्या 429 के समीप से 20 किलो गांजा के साथ एक तस्कर को धर दबोचा है। इंस्पेक्टर हिमांशु शेखर ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि नेपाल से मादक पदार्थ की खेप आने वाला है। जिसको लेके जवानों ने त्वरित कार्रवाई शुरू कर दी। इंस्पेक्टर ने बताया कि नेपाल से जंगल के रास्ते एक संदिग्ध आता दिखाई दिया। उसे रोककर सघन तलाशी लेनी शुरू कर दी गई। तलाशी के दौरान छुपा कर रखे गए गांंजा बरामद किया गया। गिरफ्तार तस्कर की पहचान मानपुर थाना क्षेत्र के हरदीया गांव के रामप्रवेश दिसवा बताया जाता है। एसएसबी ने तस्कर एवं गाजा को भंगहा थाना पुलिस को सुपुर्द कर दिया। इधर भंगहा थाना अध्यक्ष ने बताया कि एसएसबी के लिखित आवेदन पर तस्कर पर प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।