विद्युत चोरी के विरुद्ध 12 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज

मैनाटांड़। प्रखंड क्षेत्र में बिजली चोरी मामले को लेकर विद्युत अधीक्षण अभियंता मोतिहारी के निर्देशानुसार छापेमारी दल का गठन कर 12 लोगों को विद्युत चोरी करते हुए पकड़ा गया है। जिसको लेकर मैनाटांड़ के कनीय विद्युत अभियंता अजीत कुमार ने मैनाटांड़ थाने में आवेदन देकर इन 12 लोगों पर विद्युत ऊर्जा चोरी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है। कनीय विद्युत अभियंता अजीत कुमार ने बताया कि सभी मैनाटांड़ थाना क्षेत्र के निवासी हैं। कनीय विद्युत अभियंता ने बताया कि लिपनी निवासी लालमति देवी, गौरी शंकर राय, इनारवा निवासी लतीफूर रहमान, अशफाक आलम, परमानंद शुक्ला, विशुनदेव गिरी, जफिर अहमद, विजय साह, पिपरपाती निवासी मोहन राम, शिवटहल साह, रामावतार राम, झोटील राम को नामजद अभियुक्त बनाया गया है। इधर मैनाटांड़ थाने में कांड संख्या 25/2023 दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *