मैनाटांड। भंगहा और इनरवा पुलिस ने अलग अलग जगहों से छापेमारी कर तीन शराब के धंधेबाजों को गिरफ्तार किया। भंगहा पुलिस ने पचरौता जंगल से 2 लीटर चुलाई शराब के साथ दो धंधेबाजों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में बेतिया भेज दिया है। थानाध्यक्ष नवीन कुमार ने बताया कि धराया धंधेबाज चपरिया टोला गांव निवासी निनदा भर तथा रामाशंकर यादव है। वही इनरवा थानाध्यक्ष प्रकाश कुमार ने बताया कि पिडारी गांव में छापेमारी कर दो लीटर शराब के साथ बद्री राम को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।