मैनाटांड। सशस्त्र सीमा बल एवं इनरवा पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई में इंडो नेपाल बार्डर से सटे सकरौल थेथरी नदी के समीप से गांजा के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। उसके पास से 05 किलो 800 ग्राम गांजा बरामद किया गया है। तस्कर गांजा बाइक की टंकी में छुपा कर ले जा रहा था। पूछताछ के बाद पुलिस उसे जेल भेज दी है। थानाध्यक्ष प्रकाश कुमार व 47वीं बटालियन के इनरवा में तैनात सहायक सेनानायक गुलाब चौधरी ने बताया कि गुप्त सूचना मिला कि एक तस्कर बाइक की टंकी में गांजा की खेप को छुपा कर भारतीय क्षेत्र से जा रहा है। पुलिस व एसएसबी की संयुक्त कार्रवाई में इनरवा थाना क्षेत्र के सकरौल गांव के समीप थेथरी पुल से टंकी मे छुपा कर रखें 5 किलो 800 ग्राम गांजा के साथ तस्कर को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार तस्कर की पहचान पर्सा जिला नेपाल के झलमहिया गांव निवासी राजेश यादव के रूप में की गई है। इनरवा थानाध्यक्ष ने बताया कि तस्कर पर प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।