मैनाटांड। प्रखंड क्षेत्र में फाइलेरिया उन्मूलन अभियान की सफलता को लेकर बीडीओ पंकज कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को टास्क फोर्स की बैठक हुई। जिसमें यह निर्णय लिया गया कि 10 फरवरी से 23 फरवरी तक प्रखंड क्षेत्र में फाइलेरिया की दवा खिलाई जाएगी। जितने भी कर्मी लगाए गए हैं उनको यह सख्त निर्देश दिया जाए कि कहीं से कोई कमी नहीं रह जाए। मौके पर मौजूद प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. विजय कुमार चौधरी ने अभियान की सफलता को लेकर कई अहम जानकारी दी। मौके पर स्वास्थ्य प्रबंधक अशोक कुमार पांडे, एमडीएम प्रभारी शशि कुमार, जीविका, बाल विकास परियोजना कार्यालय, शिक्षा विभाग से अधिकारी व कर्मी मौजूद रहे।